कबीरधामछत्तीसगढ़

महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान में बनेगा पिंक शौचालय-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान में बनेगा पिंक शौचालय-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा-पिंक टॉयलेट में रहेगी हाईटेक सुविधा

कवर्धा-शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ टॉयलेट देने के मकसद से कवर्धा शहर के विभिन्न स्थानों पर पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जायेगा, साथ ही पूर्व से निर्मित सुलभ शौचालय का जीर्णोद्वार कर कायाकल्प किया जायेगा। उक्त बातें आज नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने शहर में निरीक्षण के दौरान कहा।

पिंक टॉयलेट निर्माण हेतु शहर के दो स्थानों का चयन
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि शहर में पिंक टॉयलेट तैयार किया जाना शहर सरकार की बड़ी उपलब्धि रहेगा। महिलाओं की सुरक्षा व उनके सम्मान को ध्यान में रखकर पिंक शौचालय का निर्माण होगा। उन्होनें भारतमाता व्यवसायिक परिसर के पास ट्राफिक प्लाजा के पीछे एवं यातायात थाना जैन धर्मशाला के बाजू स्थित रिक्त भूखण्ड में पिंक टॉयलेट निर्माण किये जाने की योजना है अभी वर्तमान में दो स्थानों का चयन किया गया है आगामी दिनों में आवश्यकतानुसार स्थानों पर भी पिंक टॉयलेट निर्माण किया जायेगा। अभी दोनो स्थान का निरीक्षण कर उन्होनें अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये है।

कैसा रहेगा पिंक टॉयलेट
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “हर महिला हर दिन, स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे” इस मकसद से नगर पालिका परिषद कवर्धा ने पहली बार शहर में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस पिंक टॉयलेट में महिलाओं से संबधित सारी चीजें उपलब्ध रहेगी। अपनी तरह की यह अनूठी सुविधा महिलाओं और बच्चों के लिए स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुरक्षित मासिक धर्म सुनिश्चित करने के लिए, पिंक टॉयलेट में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और भस्मक सुविधा रहेगी। इनके बन जाने से महिलाओं के टॉयलेट की सालों पुरानी समस्या दूर हो जाएगी।

पुराने शौचालय का भी होगा कायाकल्प
नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी प्रतिदिन सुबह-सुबह अधिकारियों व पार्षदों के साथ वार्डो का दौरा कर रहे है उन्होनंे दौरे के दौरान शहर विकास के लिए महत्तवपूर्ण निर्देश भी दे रहे है उन्होनें आज ट्रांसपोर्ट नगर, एकता चौक स्थित भारतमाता व्यवसायिक परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सुलभ शौचालय का जीर्णोद्वार कार्य किये जाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने को कहा। कवर्धा शहर के प्रमुख मार्ग व ट्रांसपोर्ट नगर में शौचालय होने के कारण चारो ओर फेंसिंग कार्य, सुव्यवस्थित शौचालय हेतु सिस्टम, रेलिंग सहित अन्य सुविधाओं कों शामिल किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें शौचालय की सफाई व्यवस्था प्रतिदिन किये जाने एवं निर्धारित शुल्क ही पब्लिक से लिये जाने को कहा। शौचालय की समस्या हेतु किसी प्रकार की शिकायत ना आये इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखे।

निरीक्षण के अवसर पर पार्षद रिंकेश वैष्णव, पवन जायसवाल, दुर्गेश अवस्थी, दीपक सिन्हा, सौखी आहिरवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, उपअभियंता राजेश मिश्रा, विरेन्द्र नवघरे उपस्थित रहे।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button