कबीरधामछत्तीसगढ़

पोलमी में क्रेडा की रजत जयंती पर बच्चों ने दिखाया नवाचार का हुनर

पोलमी में क्रेडा की रजत जयंती पर बच्चों ने दिखाया नवाचार का हुनर

कुई-कुकदुर । छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) की रजत जयंती के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, पोलमी में रंगोली एवं सौर ऊर्जा आधारित एलईडी लाइट मॉडल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण एवं नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए प्रमाण पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मान वितरण क्रेडा अधिकारी स्वराज यादव, क्रेडा सहायक अभियंता कृष्णा राव पात्रो द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानपाठक राजेन्द्र नेताम, समन्वयक अशोक पाण्डेय, एवं शिक्षकगण राकेश कुमार सोनी, महेश उईके, द्वारिका चंद्रवंशी, पुनमचंद्र ठाकुर सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की तथा नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को दैनिक जीवन में बढ़ाने का संदेश दिया।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button