
पंडरिया क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से किसानों को दिवाली पर्व से पहले राज्य शासन से 2024-25 में गन्ना विक्रेता किसानों को प्रति क्विंटल 39.90 रु. की मान से गन्ना प्रोत्साहन राशि रु 5.98 करोड़ क़ा भुगतान।
आज दिनांक 16-10-2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या. पंडरिया के पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना विक्रेता किसानों को राज्य शासन द्वारा बोनस प्रोत्साहन के रूप में प्रति क्विंटल 39.90 रु. की मान से 5.98 करोड़ क़ा राशि भुगतान कारखाने को प्रदाय किया जीस पर कारखाना द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में 7658 गन्ना विक्रेता किसानों को राशि 5.98 करोड़ क़ा चेक भुगतान हेतु बैंक प्रेषित किया।