
दुर्गेश कुमार जायसवाल बने अखिल भारतीय ओबीसी महासभा एसटी एससी संयुक्त संगठन कबीरधाम का जिला अध्यक्ष
प्रदेश स्तरीय बैठक अखिल भारतीय ओबीसी महासभा एसटी एससी संयुक्त संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा कबीरधाम जिले के मान.दुर्गेश कुमार जायसवाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया दुर्गेश कुमार जायसवाल पिछले 7 वर्षों से समाज सेवा कार्य करते आ रहे है, उनके निस्वार्थ भाव सामाजिक कार्य व निष्ठा लगन को देखते हुवे, जिला अध्यक्ष पद दिया गया है।
दुर्गेश कुमार जायसवाल छात्र हित के लिए बहुत काम करते आ रहे है
उन्होने स्कूल से लेकर कॉलज तक अन्या के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते है तथा छात्र हित के लिए हमेशा काम करते आ रहे हैं, जैसे छोटे स्कूल के बच्चो को कापी पेन, ड्रेस आर्थिक सहायता करना, व इसी तरह कोई भी वर्ग का सामाजिक नीति हो अन्या के खिलाफ हमेशा आवाज उठाए है और समाज के लिए बहुत उचित कार्य किए है।