कामठी में दुर्गा पंडाल को लेके दो पक्षों में घमासान लड़ाई नवरात्र के आने से पहले कामठी का माहौल हुआ खराब।

कामठी में दुर्गा पंडाल को लेके दो पक्षों में घमासान लड़ाई नवरात्र के आने से पहले कामठी का माहौल हुआ खराब।
कामठी में दुर्गा पंडाल को लेके ग्रामवासियों ने बहुत बड़ी माहौल पैदा करने की कोशिश की दो पक्षों को लेके पंडाल हटाने से बड़ी विवाद क्या कामठी में इस बार नवरात्रि में माहौल गरमाया रहेगा। हमने सुना है और देखा भी है कि जब मातारानी का आगमन नवरात्रि में होता है तो पूरा गांव उनके स्वागत के लिए जुटे रहते है। लेकिन इस बात को कामठी में पंडाल को तोड़फोड़ कर झुठला दिया है। पुलिस कर्मी के सामने महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चे सभी ने विवाद को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। क्या दुर्गा पंडाल को तोड़ना गलत है या सही आप सब जानते ही है। कोई भी समाज या जात का उत्सव रहे किसी भी व्यक्ति द्वारा उनके भाव को अपमान पहुंचना बिल्कुल सही नहीं है। मौके में कुकदूर थाना पुलिस पहुंच गई थी और जानकारी के अनुसार मारपीट भी किया गया है। और लोगों को चोटे भी आई है।