
कुमार सिंग माठले की रिपोर्ट पंडरिया : ग्राम पंचायत सरईसेत में नशा मुक्ति एवं गांव सुरक्षा महिला समिति का गठन
ग्राम पंचायत सारईसेत में समस्त ग्रामवासियों—महिला एवं पुरुष—की सर्वसम्मति से नशा मुक्ति एवं गांव सुरक्षा महिला समिति का गठन किया गया। इस समिति का उद्देश्य गांव को नशामुक्त बनाना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता फैलाना है।
ग्रामसभा में उपस्थित लोगों ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए यह संकल्प लिया कि गांव में किसी भी प्रकार के नशे को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए समिति द्वारा निरंतर निगरानी एवं आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
समिति की सदस्य महिलाओं ने कहा कि वे गांव में शांति, सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगी। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे गांव के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
अंत में सभी ग्रामवासियों ने एकजुट होकर नशा मुक्ति और सुरक्षित गांव के निर्माण का संकल्प लिया।



