कबीरधामछत्तीसगढ़

आगे भी लोगो के विश्वास पर खरा उतरेगी प्रियंका अतुल सोनी..बेदाग छवि, निश्छल व्यवहार पर जनता जताएगी भरोसा

आगे भी लोगो के विश्वास पर खरा उतरेगी प्रियंका अतुल सोनी..
बेदाग छवि, निश्छल व्यवहार पर जनता जताएगी भरोसा..

पांडातराई/ नगर पंचायत पांडातराई से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उभर कर आई प्रियंका अतुल सोनी अपनी बेदाग छवि और निश्छल व्यवहार के चलते लोगो के बीच लोकप्रिय बनी हुई है, इनकी लोकप्रियता देखकर बुद्धजीवियों ने इस बार के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सोनी को अध्यक्ष पद के लिये प्रबल दावेदार माना है। बहरहाल चुनाव के नतीजे जो भी हो लोगो के बीच इस निर्दलीय प्रत्याशी को लेकर चर्चा खूब जोर शोर से हो रही है।

बजरंगदल से जुड़े होने का मिल सकता है लाभ
अतुल सोनी लगभग 8 वर्षों से बजरंग दल के कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवा दे रहे है, नगर में इनकी छवि साफ सुथरी होने के कारण इन्हें चुनाव में लाभ मिल सकता है।

टिकट नही मिलने से है नाखुश


प्रियंका अतुल सोनी ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने किसी और को टिकट दे दिया, पुराने कार्यकर्ता की अनदेखी से नाखुश अतुल सोनी ने नामांकन भर अपनी दावेदारी पेश की, अब आगे देखने वाली बात यह है कि चुनाव का परिणाम किसके पक्ष में आता है

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button