
बी.आर. धुर्वे एवं लखन सिंह धुर्वे की स्मृति में कुई में भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
कुई कुकदुर बी.आर. धुर्वे एवं लखन सिंह धुर्वे की स्मृति में वनांचल क्रिकेट क्लब, कुई के तत्वावधान में आयोजित भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि बनमाली धुर्वे उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में बसंत बाटिया (मंडल अध्यक्ष), धनंजय लहरे (सरपंच, कुई) एवं उपसरपंच की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार घोषित किए गए हैं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹50050, द्वितीय पुरस्कार ₹25025 एवं तृतीय पुरस्कार ₹15015 निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर सहित अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार भी खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं तथा स्व. बी.आर. धुर्वे एवं स्व. लखन सिंह धुर्वे को खेल के माध्यम से दी जा रही यह श्रद्धांजलि सराहनीय है। आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।




