
उलट में चार दिवसीय कबीर सत्संग समारोह का भव्य शुभारंभ।
सहसपुर लोहारा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम उलट में चार दिवसीय कबीर सत्संग समारोह का शुभारंभ दिनांक 11 जनवरी 2026, रविवार को दीप प्रज्ज्वलन के साथ श्रद्धा एवं भक्ति भाव से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समस्त कबीर पंथ ग्राम उलट एवं ग्रामवासियों के सहयोग से वृहद स्तर पर किया जा रहा है।
सत्संग समारोह के दौरान प्रतिदिन कबीर साहेब के उपदेशों पर आधारित प्रवचन, भजन-कीर्तन एवं सत्संग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में सहभागिता कर रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन 14 जनवरी 2026, बुधवार को शोभा यात्रा एवं सात्विक चौका आरती के साथ किया जाएगा।
इस आयोजन में ग्राम के प्रमुख व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा है, जिनमें बाबूलाल कौशिक, रामबिलास कौशिक, जलेश्वर राजपूत, मनोज राजपूत, शेखु यादव, रोहित कौशिक, अमरनाथ कौशिक, धनेश कौशिक, मुकेश राजपूत, टंकेश्वर कौशिक एवं शिवकुमार सिंह राजपूत प्रमुख रूप से शामिल हैं।
आयोजन को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल है तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी वर्गों का सहयोग सराहनीय बताया जा रहा है।



