
कवर्धा बोड़ला :- स्कूल के बच्चे से सुना होगा मुझे घर जल्दी जाना है। लेकिन बंगौरा प्रधान पाठक ने बच्चों का कहना ही बदल दिया सुशील कुमार झरिया का कहना है मुझे घर जल्दी जाना है कल रक्षाबंधन है।

कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक का अजीबो कारनामा दिखाई और सुनाई देता है। प्रधान पाठक सुशील कुमार झरिया और शिक्षक अपने निजी स्वार्थ और मतलब के लिए खुद स्कूल बंद करके भागे साथ ही स्कूल बच्चों को भी जाने को कह दिए कि कल रक्षा बंधन है आज जल्दी जाते है। बच्चों की भविष्य उन शिक्षकों के हाथ में जो अपने निजी कामों और अपने स्वार्थ के चलते बच्चो को स्कूल जल्दी बंद कर छुट्टी दे दिया।बोड़ला वनांचल क्षेत्र का हमेशा से यही समस्या दिखाई देते आ रहा है जो शिक्षक अपने निजी स्वार्थ और अपने कामों के लिए बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल के बैठे हैं आय दिन स्कूल बंद जल्दी छुट्टी करना।

यह मामला सुखझर और बंगौरा का है। सुखझर प्रधानपाठक का कहना है कि मैं छुईखदान में रहता हु कल रक्षाबंधन है तो जल्दी जा रहा हु। और बच्चे भी बोल रहे थे कि सर छुट्टी जल्दी कर दो क्या स्कूल के बच्चे की बात प्रधानपाठक मान का 3 घंटा पहले स्कूल बंद कर छुट्टी दे दिया। इसकी जानकारी बोड़ला BEO भानुप्रताप चंद्राकर को दिया गया ताकि ऐसे गैर जिम्मेदार शिक्षकों के ऊपर उचित कार्यवाही होनी चाहिए। BEO भानुप्रताप का कहना है। प्रधानपाठक के द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती है जिसमें उचित कार्यवाही की जाएगी।
एक स्कूल ऐसा भी मिला कोटनापानी का जहां शिक्षक तो थे पर बच्चे नही आए थे, शिक्षक ने बताया कि बच्चे ऐसे ही गायब रहते है कई बार घर जाकर बुलाना पड़ता है।