
कवर्धा दलदली:- समीक्षा बैठक में समस्याओ के निराकरण की दी गई जानकारी। लोगों में दिखा उत्साह समीक्षा बैठक में लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा चाय पिलाते बाल श्रमिक।

बोड़ला – दलदली ग्राम पंचायत में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जिला कलेक्टर से लेकर सभी विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। शिविर का उदेश्य था की लोगों की समस्या का समाधान और शासन की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचना। आम आदमी अपनी समस्या का निराकरण पाकर खुश नज़र आए तो वही जिला सी ओ और जिला कलेक्टर के द्वारा लोगों की समस्या का निराकरण लोगों के बीच में करने की बात कही गई साथ ही आम जनता की समस्या को दूर करने राजस्व शिविर आयोजन की बात कही गई ताकि आम जनता अपनी राजस्व प्रकरण का निराकरण पा सके। पूर्व आवेदन का निराकरण की जानकारी देना एवं नये आवेदन का निराकरण करना। इन्ही विषयों को लेकर यह आयोजन किया गया।
मगर विडंबना ऐसी की शिविर स्थल जगह आभाव के चलते सिर्फ अधिकारियो से ही कुर्सी भरी रही आम आदमी के बैठने की व्यस्था नही हो सकी जिसके चलते लोग बाहर ही नज़र आए। शिविर में अधिकारियो को नाबालिक बच्चे के द्वारा चाय पिलाते नज़र आए, जिले के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बाल श्रमिक कार्यरत नही है ऐसा लिखा देखने को मिलता है जिसकी बराबर निगरानी श्रम विभाग करता है। शिविर में श्रम विभाग के उच्च अधिकारी के उपस्थिति में बाल श्रमिक के द्वारा चाय लेकर आना लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। इस सराहनीय आयोजन में किसी भी अधिकारियो ने इस ओर ध्यान ही नही दिया जो चर्चा का विषय बना रहा
