
पायोनियर बीज कंपनी ने किया मेगा कटाई दिवस का आयोजन 28P66 बना किसानों की पहली पसंद।
कबीरधाम जिले के कवर्धा प्रखंड के अंतरगत ग्राम लाटा मे पायोनियर बीज कंपनी के द्वारा मेगा कटाई दिवस का आयोजन किया गया l जिसमे कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी Zonal Product Agronomist मिस्टर सुमित रंजन और काबीरधाम जिले के अधिकारी मिस्टर जीतेन्द्र कुमार साह ने किसानो को पायोनियर 28पी66 की 5*5 यानि 25 वर्ग मीटर और अन्य धान की भी 25 वर्ग मीटर कटाई कर के दोनों धान मे उपज का अंतर दिखाया तो 28पी66 मे प्रति एकड़ अन्य धान से 4 क़ुएण्टल अधिक उपज प्राप्त हुआ और साथ ही जिला अधिकारी मिस्टर जीतेन्द्र कुमार साह ने यह भी बताया की 28पी66 मे तीन की शक्ति है (BLB जीवाणु झूलसा,BPH भूरा माहु ,बलास्ट) रोग के प्रति सहनशीलता है l और मौसम के प्रतिकूल प्रस्थिति मे भी पायोनियर 28पी66 अन्य धान के तुलना मे 3 से 4 क़ुएण्टल प्रति एकड़ अधिक उपज देता है l मौके पर उपस्थित इस कार्य कर्म मे लगभग 300+ किसान शामिल हुए और हामारे उपयोग करता किसान कुंजराम पटेल ,जागेश्वर पटेल सरपंच,दौलत पटेल नवल पटेल विसेन पटेल इत्यादि किसान उपस्थित रहे l



