
पलानसरी में नाली विवाद से मोहल्लेवासी परेशान।
पलानसरी गांव में नाली का पानी घरों में घुसने से मोहल्लेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार दो व्यक्तियों के आपसी रंजिश के चलते जानबूझकर नाली को बंद कर दिया गया है, जिससे जलनिकासी बाधित हो गई और गंदा पानी आसपास के घरों में भरने लगा है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग यह कहकर नाली का पानी अपने स्थान से आगे नहीं बहने देने की बात कर रहे हैं, जिसके कारण समस्या को जानबूझकर गंभीर बनाया जा रहा है। हालात ऐसे बन गए हैं कि मोहल्लेवासी आपसी वाद-विवाद करने को विवश हो गए हैं।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि नाली की तत्काल सफाई कराकर जलनिकासी व्यवस्था बहाल की जाए तथा विवाद उत्पन्न करने वाले तत्वों पर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति, स्वच्छता और सामान्य जनजीवन बना रह सके।
सवाल ये है कि क्या सरपंच द्वारा दोनों पक्षों को समझा कर सहमति से पानी निकासी का समाधान किया जाएगा।



