
कुई कुकदुर के चंडी देवी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मेला मड़ाई का आयोजन।
कुई कुकदुर स्थित प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर परिसर में पारंपरिक मेला मड़ाई का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों सहित दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता चंडी देवी के दर्शन हेतु पहुँचे।
मेला मड़ाई के दौरान मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना, देवी गीत, भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेककर सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में बच्चों, युवाओं और महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
आयोजन के दौरान स्थानीय परंपराओं के अनुसार विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। साथ ही मेले में छोटे दुकानों, झूलों और प्रसाद की दुकानों ने मेले की रौनक बढ़ाई। सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए आयोजन समिति एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किए गए थे।
ग्रामीणों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह मेला मड़ाई क्षेत्र की प्राचीन परंपरा है, जो आपसी भाईचारे एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य करता है। आयोजन के सफल संचालन में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा।





