
पंडरिया की डॉ. अंकिता गुप्ता को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
पंडरिया। आज छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम रामेन डेका के करकमलों से सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, कोटा (बिलासपुर) में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में पंडरिया की होनहार बेटी डॉ. अंकिता गुप्ता को Ph.D . (डॉक्टरेट) की उपाधि प्रदान की गई।
डॉ. अंकिता, पंडरिया के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं गुप्ता लाज के संचालक श्री देवेंद्र गुप्ता की सुपुत्री हैं। उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और शोध कार्य के माध्यम से यह उपलब्धि हासिल की है।
इस सफलता पर नगरवासियों, मित्रों और परिजनों ने उन्हें बधाईयाँ और शुभकामनाएँ दी हैं।
