
पंडरिया कुकदुर – आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत युवा दिवस, समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम द्वारा विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामोदय ग्राम विकास समिति, कवर्धा द्वारा सहभागिता निभाया गया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगता आयोजित किया गया। जिसमें कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्साकसी, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। सभी छात्र छात्राओं को नशामुक्ति का शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में लगभग 350 छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामोदय ग्राम विकास समिति, कवर्धा से श्रीमती सरिता साहू कोषाध्यक्ष, चंद्रकांत यादव कार्यकारी निदेशक, आरती यादव जिला समन्वयक, ज्योति साहू लेखापाल एवं निगरानी अधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति रही।



