
दुल्लीपार डायवर्सन से किसानों को मिला सिंचाई का लाभ, विधायक भावना बोहरा के हस्तक्षेप से नहर हुई चालू
पंडरिया/मुंगेली। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुल्लीपार व्यपवर्तन बायीं तट नहर से जुड़े किसानों को अब समय पर सिंचाई का लाभ मिलने लगा है।
पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा के पास क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई की समस्या लेकर पहुंचकर बताया कि नहर में पानी का प्रवाह बाधित हो गया है। विधायक ने विषय को तत्काल संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बांध के मुहाने पर काफी मात्रा में काफ (मिट्टी, कचरा व खरपतवार) जमा हो जाने के कारण पानी का बहाव रुक गया था।
विधायक ने तत्काल निर्देश देकर मजदूर और जेसीबी मशीन से काफ की सफाई कर नहर को चालू किया गया। इससे पंडरिया विधानसभा के दुल्लीपार, अतरियाखुर्द, दामापुर, पंवरजली, ढोलाकापा, डोंगरिया, देवगढ़िया, भरेवापुरन, बहबलिया, घिकुड़िया, कंवलपुर और खैरातुलसी गांवों के किसानों को लाभ मिला।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा के इस कार्य से मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में भी दुल्लीपार डायवर्सन बायीं तट नहर से पौनी, कंचनपुर, चिरौंजपुर, डोंडा, चुचुरंगपुर, मानपुर और उसलापुर के किसानों को सिंचाई का लाभ प्राप्त हुआ है।
इस कार्य से प्रसन्न होकर किसान भुरवा पात्रे, बलदाऊ साहू, केजुराम साहू, पूरन साहू (दामापुर), मेंघनू साहू, रामजी साहू (डोंगरिया), भरत यादव, नेतराम साहू (दुल्लीपार), बिट्ठल चौहान, सुशील सतनामी (देवगढ़िया), राजकुमार पात्रे सहित अन्य किसानों ने विधायक भावना बोहरा के प्रति आभार व्यक्त किया है।



