
छात्र नेता दुर्गेश जायसवाल ने गृह मंत्री विजय शर्मा पर झूठे वादों का लगाया आरोप।
गृह मंत्री विजय शर्मा आम जनता का उम्मीद भरोसा तोड़कर झूठे वादे किए ।
कहा गया 2 लाख रूपये का कर्जा माफी ,कहा गया एक मुश्त में 31 रूपये धान खरीदी का वादा कहा गया 18 लाख आवास देने का वादा आखिर कब तक झूठ बोलते रहेंगे गृह मंत्री विजय शर्मा आज छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार बना है गृह मंत्री विजय शर्मा जी आवास को लेकर झूठ बोलते आ रहे है, आज उन्हीं की सरकार है फिर क्यों आवास नहीं दे पा रहे है कहा गया 18 लाख आवास देने का वादा,आम जनता खुश नहीं है और ना ही सुरक्षित है आज किसान भाइयों को अपने फसल बेचने में रही है दिक्कत ना टोकन मिल रहा है और ना ही धान खरीदी का सही मूल्य, बीजेपी सरकार झूठ पे झूठ बोलकर अपने नाकामियों को दिखा रही है अपने ही वादो से मुकर रही है जनता देख रही है गृह मंत्री विजय शर्मा जी आने वाले समय बतायेगा आपके झूठे वादों का परिणाम क्या होता हैं आज आपके ही विधानसभा क्षेत्र धर्म नगरी कहे जाने वाले कवर्धा में आये दिन चाकू बाजी, खुले आम मारपीट,बलात्कार जैसे स्थितियां बढ़ता ही जा रहा है कानून व्यवस्था पूरा भंग पड़ा हुआ है आखिर क्यों आरोपियों पर कार्यवाही किया नहीं जाता है क्या मंत्री जी आप आरोपियों को पन्हा दे रहे है, गृह मंत्री जी आप अपने जिम्मेदारीयो से मुकर रहे है अगर जिम्मेदारिया नहीं निभा पा रहे है तो अपना गृह मंत्री के पद स्थिपा दे दो



