
पंडरिया महामाया चौक में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा का 27वां वर्ष स्थापित।
महामाया चौक, पंडरिया में महामाया काली उत्सव समिति द्वारा मां काली की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना का 27वां वर्ष बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा नगर के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विधिवत पूजा-अर्चना, भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मां काली की भव्य आरती के दौरान वातावरण भक्तिमय हो उठा।
महामाया काली उत्सव समिति, पंडरिया।