कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम वनांचल क्षेत्र के ग्राम दलदली में नशा मुक्ति का शंखनाद।

कबीरधाम वनांचल क्षेत्र के ग्राम दलदली में नशा मुक्ति का शंखनाद

बैगा आदिवासी समुदाय एवं बच्चों ने ली सशक्त भविष्य की शपथ

दुर्गम भौगोलिक चुनौतियों और दूरस्थता को दरकिनार करते हुए कबीरधाम जिले के दलदली ग्राम में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सराहनीय पहल की गई। विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी बहुल क्षेत्र के शासकीय उच्चतर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित नशा मुक्ति शपथ ग्रहण ने संदेश दिया कि सशक्त समाज के निर्माण का संकल्प किसी भी दूरी या दुर्गमता से बड़ा है।


दलदली क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए समाज कल्याण विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर इस कार्यक्रम को जन-जागरण का महाअभियान बना दिया। इस विशेष प्रयास का मुख्य लक्ष्य यहां के युवाओं और विद्यार्थियों को नशे की भयावहता से बचाकर, उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना था। अभियान के वालेंटियर श्री चंद्रकांत यादव ने उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस शपथ के माध्यम से सबने न केवल स्वयं नशे से दूर रहने, बल्कि अपने परिवार और समुदाय को भी इस अभिशाप से मुक्त करने का दृढ़ संकल्प लिया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग की साझेदारी उल्लेखनीय रही।


समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम के मार्गदर्शन में जिलेभर में यह अभियान अब एक जन आंदोलन बन चुका है। दलदली का यह कार्यक्रम सिद्ध करता है कि दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों में भी जन-जागरूकता, परामर्श, और सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। यह शपथ केवल एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि यह बैगा समुदाय के लिए स्वस्थ, शिक्षित और सशक्त भविष्य की नींव है। जिला प्रशासन ने संकल्प लिया है कि नशा मुक्त भारत के इस पवित्र उद्देश्य को जिले के हर कोने तक पहुँचाया जाएगा। इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक श्री बोनीफास मिंज, प्रधान आरक्षक श्री वसीम रजा कुरैशी, महिला आरक्षक थाना तरेगांव जंगल श्रीमती सुभद्रा मरकाम, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलदली, प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दलदली अधीक्षक शासकीय आदिवासी आश्रम शाला इनके साथ ही, क्षेत्र के सरपंच, उपसरपंच, पंच और गणमान्य नागरिकों ने मंच साझा किया, जो जमीनी स्तर पर नेतृत्व और सहयोग की भावना को मजबूत करता है।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button