कबीरधामछत्तीसगढ़

मोर आवास मोर अधिकार का नारा बुलंद कर बैगा आदिवासियों ने आवास जल्द बनाने लिया संकल्प।

मोर आवास मोर अधिकार का नारा बुलंद कर बैगा आदिवासियों ने आवास जल्द बनाने लिया संकल्प।

सीईओ जिला पंचायत अजय कुमार त्रिपाठी ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बताए जनमन आवास के फायदे।

वनांचल गांव अमनिया और बदना में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन।

ज़िले के जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत अमनिया के आश्रित ग्राम अमलीटोला एवं ग्राम पंचायत बदना मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने रात्रि चौपाल लगाकर जनमन अंतर्गत स्वीकृत आवास के निर्माण को जल्दी पूरा करने एवं योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।ग्रामीणों से उनके आवास प्रगति के बारे में चर्चा कर निर्माण कार्य में हो रही परेशानियों की सम्पूर्ण जानकारी ली। रात्रि चौपाल में उपस्थित छत ढलाई पूर्ण करने वाले एक हितग्राही को उत्साह वर्धन स्वरूप श्रीफल भेंट भी किया गया। हितग्राही से चर्चा के दौरान आवास पूर्ण करने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिए और निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने की बात कही गई। सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने हितग्राहियों के साथ उनके निर्माणाधीन आवासो का निरीक्षण भी किया। प्रधानमंत्री जनमन आवास के हितग्राहियों जो विशेष पिछले जनजाति बैगा समुदाय से है उन्हें बताया कि इस योजना से 2 लाख रुपए की राशि आवास बनाने के लिए मिल रहा है। चार किस्तों में मिलने वाले राशि से वह अपना पक्का घर जल्दी बनाएं। हितग्राहियों को उच्च गुणवत्ता के रेती,सीमेंट,गिट्टी एवं ईट्स सहित अन्य निर्माण सामग्रियों का उपयोग करने का सुझाव दिया गया। वनांचल क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की दीदियों द्वारा डीलर दीदी के रूप में कार्य करने की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।चौपाल में बताया गया कि डीलर दीदी के माध्यम से सेंट्रिंग प्लेट एवं अन्य निर्माण सामग्री सही दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है और वह भी समय पर गांव में मिला रहा है जिसके लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। रात्रि चौपाल के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया,कार्यक्रम अधिकारी,जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विकासखंड समन्वयक सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आवास मित्र, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा आवास के लाभार्थी बैगा आदिवासी उपस्थित रहे।रात्रि चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री जनमन आवास के साथ मिलने वाले शौचालय एवं अन्य आजीविका से संबंधित गतिविधियों और निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया है कि वह शासन के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं।चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वह अपने आवास का निर्माण स्वयं करते हुए इसे समय सीमा में पूरा करेंगे।

निर्माण कार्य की प्रगति पर एक नजर।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016 -26 में ग्राम पंचायत अमनिया में कुल 298 आवास स्वीकृत किया गया है। जिसमें से हितग्राहियों द्वारा मात्र 235 आवास का निर्माण पूर्ण किया गया है। जबकि 296 घरों के लिए प्रथम किस्त की राशि हितग्राहियों के खाते में जारी कर दी गई है। इसी तरह 255 हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किस्त , 242 हितग्राहियों के खाते में तृतीय किस्त एवं 65 हितग्राहियों के खाते में चतुर्थ किस्त की राशि जारी की जा चुकी है।ग्राम पंचायत अमनिया में ही प्रधानमंत्री जनमन आवास के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 333 घरों का निर्माण किया जाना है। जिसमें से 105 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 333 घरों में प्रथम किस्त,269 घरों में द्वितीय किस्त एवं 186 घरों के लिए तृतीय किस्त की राशि जारी की गई है तथा 49 घरों के लिए चतुर्थ किस्त की राशि हितग्राहियों के खाते में जारी की जा चुकी है।
ग्राम पंचायत बदना में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-26 में 406 आवासों का निर्माण किया जाना है। जिसमें से 331 आवास का निर्माण पूरा हुआ हैं जबकि 401 आवासों के लिए प्रथम किस्त की राशि, 366 आवास के लिए द्वितीय किस्त की राशि, 343 आवास के लिए तृतीय किस्त एवं 197 आवास में चतुर्थ किस्त की राशि निर्माण अवस्था अनुसार संबंधित हितग्राहियों के खाते में जारी की गई है।प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत बदना में कुल 215 आवासो का निर्माण होना है।जिसमें से 213 को प्रथम किस्त की राशि, 166 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि,77 हितग्राहियों को तृतीय किस्त एवं 20 हितग्राहियों में चतुर्थ किस्त की राशि जारी की जा चुकी है तथा 36 हितग्राहियों ने अपने आवास का निर्माण पूरा कर लिया है।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button