
कुई-कुकदूर के बीच आगर नदी पर बने पुल पर मवेशियों के झुंड से हादसे का खतरा।
पंडरिया-बजाग सड़क मार्ग पर कुई-कुकदूर के बीच आगर नदी पर बने पुल पर मवेशी बैठे रहते हैं। इसके कारण आने-जाने वाले राहगीरों को हादसे का खतरा बना रहता है। इस पुल पर मवेशियों के कारण स्थिति गंभीर है। जिला प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी मवेशी का ईयर टैगिंग नहीं कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि घुमंतू मवेशियों के स्थायी समाधान की आवश्यकता है। गांव स्तर पर बने गौठानों को पुनः चालू किया जाना चाहिए। कांजी हाउस को सक्रिय किया जाए, ताकि घुमंतू मवेशियों को रखने की व्यवस्था हो सके।