
ग्राम बिपतरा में भव्य रथयात्रा निकाली गई।

ग्राम बिपतरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से बाजे गाजे के साथ गांव में सभी घर के द्वार पर माताएं बहनों द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी का पूजा आरती होते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया गया। इस रथयात्रा में सोनलाल चंद्राकर, युधिष्ठिर चंद्राकर,व्यास चंद्राकर, सहदेव चंद्राकर,नकुल चंद्राकर, अंगराज चंद्राकर,पवन चंद्राकर,कौशल वर्मा,पवन चंद्राकर,शेखर चंद्राकर,भीषम चंद्राकर, भानुप्रताप चंद्राकर, बलदेव चंद्राकर,रामफल चंद्राकर, सूर्यकांत चंद्राकर व समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।