
पंडरिया–रौहा बदहाल सड़क पर फिर पलटी गन्ने से भरी गाड़ी, बड़ा हादसा टला।
पंडरिया से रौहा मार्ग एक बार फिर दुर्घटना को दावत देता नजर आया। बदहाल और जर्जर सड़क पर गन्ने से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सड़क की भयावह स्थिति ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही उजागर कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, धंसाव और असमतल सतह के कारण भारी वाहन आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। यह मार्ग ग्रामीण क्षेत्र के किसानों, स्कूली बच्चों और आम नागरिकों के लिए मुख्य आवागमन का साधन है, लेकिन बदहाल हालत के कारण हर सफर जान जोखिम में डालने जैसा बन गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को सड़क मरम्मत की मांग से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गन्ना परिवहन का मौसम होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और भी बढ़ गई है।
गस्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पंडरिया–रौहा सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो जनआंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।



