
R छत्तीसगढ़ से कुमार माठले की रिपोर्ट
पंडरिया कुई कुकदुर –जनपद सदस्य विलाषा पन्द्राम ने पानी कि विकट समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

विकास खंड पंडरिया के अंतर्गत कई ऐसे ग्राम पंचायत एवम आश्रित ग्राम है जिसमें ग्रामवासियों को पानी की बहुत ही किल्लत परेशानी हो रही है । गांव गांव में हेंड पंप की व्यवस्था की गई है जिसमें अभी पानी का लेबल बहाव कम होने से हैंड पंप भी सूख गया है अभी कई गांव में ऐसा भी देखने को मिला है कि जहां हैंड पंप चल रहा है वहां अपने निजी उपयोग के लिए दबंग व्यक्ति पंप डालकर अपने निजी कामों में उपयोग कर रहे हैं जिसमें ग्राम वासियों को भी पानी मिलना मुश्किल हो गया है इस बात से के लिए ग्रामीणों ने समझाइश दी तो तू तू मैं की स्थिति आ जाती है जिससे ग्रामवासी विवाद न करने की स्थिति में चुप्पी साध कर अपने समस्या के साथ जीवन यापन कर रहे हैं । इसी समस्या को देखते हुए जनपद पंचायत क्षेत्र 01 के जनपद सदस्य विलास पंद्राम ने कई ग्रामों में हो रहे पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्या से जूझ रहे ग्रामीण की पुकार को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है ताकि इस समस्या का समाधान हो सके और ग्रामीण लोग दूर-दराज से ला रहे नदी झिरिया की गन्दी पानी पीने के लिए मजबूर ग्रामीण की समस्या का समधान हो सके ।