
शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में एनएसयुआई ने फूंका उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला
रैली निकालकर की जमकर नारेबाजी, कार्यवाही नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी


कवर्धा। कबीरधाम जिले में निजी स्कूल संचालकों द्वारा किए जा रहे शिक्षा के व्यवसायक के खिलाफ खोले गए मोर्चा के तहत एनएसयुआई ने एक बार फिर प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को जिला मुख्यालय कवर्धा स्थित डीईओ कार्यालय के सामने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा स्कूल शिक्षा विभाग का पुतला दहन किया। इससे पूर्व एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस संबंध में एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष शीतेष चन्द्रवंशी तथा युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश केशरवानी ने बताया कि जिले में शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ एनएसयुआई का हप्ते भर के भीतर यह दूसरा विरोध प्रदर्शन है। इससे पूर्व एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कवर्धा नगर व जिले में संचालित निजी स्कूल संचालकों द्वारा किए जा रहे शिक्षा के व्यवसायक के तमाम साक्ष्य जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उपलब्ध कराए हैं। उन्होने बताया कि एनएसयुआई ने डीईओ को उन सभी निजी स्कूलों की सूची उपलब्ध कराई है जिनके द्वारा कवर्धा नगर के बाजार में अपने स्कूलों में चलाई जा रही निजी प्रकाशकों की मंहगी पुस्तकें तथा मनमाने ढंग से लागू किए गए ड्रेस कोड, बकायदा दुकान लगाकर बेंचे जा रहे हैं। एनएसयुआई ने इन दुकान संचालकों द्वारा पाठ्यपुस्तक तथा स्कूल कोड के मुताबिक चलाई जा रहे ड्रेस कोड की बिक्री के बाद पालकों को दी जा रही कच्ची रसीद भी डीईओ को उपलब्ध कराई गई है। जिसमें न तो कोई टैक्स की जानकारी है और न ही दुकान का पंजीयन नम्बर है। बावजूद इसके विभाग द्वारा इन दुकान संचालकों और इन्हें चलाने वाले निजी स्कूल संचालकों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसे देखते हुए शुक्रवार को एनएयुआई ने एक बार फिर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा स्कूल शिक्षा विभाग का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया है। एनएसयुआई पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इसके बाद भी अगर मांगों के अनुरूप शासन-प्रशासन तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूल स्ंचालकों द्वारा चलाए जा उरहे शिक्षा के व्यवसायक पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह,राहुल सिन्हा,देवव्रत चंद्रवंशी ,प्रतीक चंद्रवंशी ,अमन वर्मा ,दामोदर चंद्रवंशी ,नरेंद्र कौशिक , मेहुल सत्यवंशी, विकाश चन्द्रवंशी,रूपेश साहू,राहुल साहू परमेश्वर घृतलहरें ,अजय कौशिक ,अरविंद चंद्रवंशी,प्रवीण वर्मा,गुलाब वर्मा,पुरनेन्द्र चंद्रवंशी,खेमचंद चंद्रवंशी,गौरव तिवारी ,युनेश कौशिक,राहुल चंद्रवंशी ,दोगेन्द्र सेन, अभय बनर्जी,परमानंद वर्मा ,विमल वर्मा,हेमंत राजपूत जयंत,रितेश,साहिल,देव,रमेश, पदुम सेन,नरेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।