
कवर्धा:- पंडरिया ब्लॉक शासकीय हाई स्कूल खैरडोंगरी में सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर उनसे संवाद कर अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए। यह सायकल उनके लिए सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा है।
सरस्वती सायकल योजना ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की बेटियों को शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इन योजनाओं से बेटियों को न सिर्फ सुविधाएँ मिलती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, साहस और आगे बढ़ने का उत्साह भी बढ़ता है। बेटियों को शिक्षित, सक्षम और सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहें हैं।
इस अवसर पर हाई स्कूल शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत सरपंच जनार्दन सिंह, उपसरपंच श्रीमती सीमा जैता मरकाम, पूर्वअध्यक्ष उदित सिंह जनप्रतिनिधि, हाई स्कूल के प्राचार्य तुलसी कुमार खांडे, व अन्य शिक्षकगण और छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।



