कबीरधामछत्तीसगढ़

कुई कुकदुर क्षेत्र अंतर्गत के पोलमी स्कूल में प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाकर ABVP ने दिया धरना

कुई कुकदुर क्षेत्र अंतर्गत के पोलमी स्कूल में प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाकर ABVP ने दिया धरना

वानांचल क्षेत्र के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पोलमी में छात्रों से प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। ग्राम चतरी मंगली से 12वीं में प्रवेश लेने पहुंचे छात्र सोहिल कुमार मार्को ने आरोप लगाया कि प्राचार्य श्री रामप्यारे पेंद्रो ने निर्धारित ₹760 प्रवेश शुल्क के अलावा ₹1000 अतिरिक्त मांगा। जब छात्र ने इसका कारण पूछा और पैसे देने में असमर्थता जताई, तो प्राचार्य ने उसका प्रवेश फार्म फाड़ते हुए प्रवेश से इंकार कर दिया। छात्र के बाद में 1000 रुपये लाकर देने पर भी प्राचार्य ने दुर्व्यवहार करते हुए प्रवेश देने से मना कर दिया।

मामले की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की कुई कुकदूर इकाई के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे, लेकिन प्राचार्य ने संवाद करने से इनकार कर दिया। स्कूल की छुट्टी कर शिक्षक परिसर छोड़कर चले गए। अगले दिन पुनः मिलने का प्रयास करने पर भी प्राचार्य अनुपस्थित मिले और मोबाइल फोन बंद कर दिया।

इससे नाराज ABVP कार्यकर्ता स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर दोषी प्राचार्य पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई न होने पर वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

धरने में मुख्य रूप से उपस्थित
छात्र नेता राजेश पनरिया, नगर मंत्री तुलसी यादव, नगर सह मंत्री राहुल बघेल, शिव कुमार धुर्वे, श्री राम नायक सहित अन्य कार्यकर्ता।
ABVP ने स्पष्ट कहा:
“भ्रष्ट प्राचार्य को स्कूल से हटाकर ही रहेंगे, नहीं तो उग्र आंदोलन होगा।”

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button