
भोले भंडारी के दर्शन पद यात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी विंग अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सामिल हुवे
भक्ति-सक्ति-आराधना-प्रेम-सदभाव का ये सावन मास कवर्धा जिले सहित प्रदेशवाशियो की सुख शांति स्नेह भाई चारे की कामना करती है – कांग्रेस परिवार कबीरधाम।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा भोलेनाथ जी के भक्त भोरमदेव पद यात्रा को लेकर अति उत्साहित रहे जहाँ इस आध्यात्म शक्ति और आत्मीय भक्ति के केंद्र भोलेनाथ जी के दर्शन आशीर्वाद हेतु कवर्धा स्थिति बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक शोभायात्रा यात्रा के साथ धूम धाम से पद यात्रा में निकले ।जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की उपस्थित रही ।
कवर्धा जिला कांग्रेस कमेटी इस यात्रा में अपनी पूरी टिम के साथ शामिल रही कांग्रेस परिवार के जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरी राम साहू शहर अध्यक्ष अशोक सिंह ,जनसेवक आनंद सिंह ,कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष मणिकांत त्रिपाठी,भक्कू यादव,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान कोशले,जिला एनएसयूआई अध्यक्ष शीतेष चंद्रवंशी,जलेश यादव,बिन्नू तिवारी,रामायण सिन्हा,श्रवण साहू,आकाश केशरवानी,अरविंद चंद्रवंशी,राजा यादव,डोगेन्दर सेन,राहुल साहू,सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सुबह शात बजे बूढ़ा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर सिद्ध प्राचीन मंदिर भोरमदेव पहुंचे जहां सभी ने पूजा अर्चना की व जिले सहित प्रदेश में सुख शांति की कामना की । भोले बाबा के जयकारे से पूरा जिला शम्भू मय रहा साथ ही साथ जिला कांग्रेस द्वारा जिले सहित प्रदेश भर के भोले बाबा के भक्तों को सावन मास के प्रथम सोमवार पर्व की बधाई ज्ञापित की ।