
लोहारा के बांधाटोला गांव में सेप्टिक टैंक में मिली 20 वर्षीय महिला लाश
एंकर – जिले के सहसपुर लोहारा के बांधाटोला गांव में मिली 20 वर्षीय शादीशुदा महिला की लाश,मृतक का नाम कामनी निषाद बताई जा रही है, शव देखकर आस पास इलाके में फैली सनसनी,जानकारी के मुताबिक महिला की लाश घर के सेप्टिक टैंक में मिली है,जो लगभग एक माह पुरानी बताई जा रही,मृतिका महिला के पति भोजराम ने एक माह पहले गुमशुदा की रिर्पोट दर्ज कराई गई थी,फिरहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला की लाश को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है,लोहारा पुलिस अब जांच शुरू कर दी गई है।



