कबीरधाम

जिला शिक्षा अधिकारी एम.के.गुप्ता, सहायक संचालक यू.आर.चन्द्राकर एवं सतीश कुमार यदु एम.आई. एस. ने सुदूर वनांचल क्षेत्र में चल रहे परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। छ.ग.मा.शि.मं. द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा 2024 कक्षा बारहवीं के लिए कला संकाय के राजनीति विज्ञान, विज्ञान संकाय से रसायन शास्त्र व वाणिज्य संकाय के लेखाशास्त्र विषय के लिए आयोजित परीक्षा 14 मार्च को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम से जिला शिक्षा अधिकारी एम.के.गुप्ता, सहायक संचालक यू.आर.चन्द्राकर एवं सतीश कुमार यदु एम. आई. एस., प्रशासक द्वारा विकास खण्ड बोडला के सुदूर वनांचल क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया । जिले के परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कुल चिल्फी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला (जं), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समनापुर (जं) एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाखारकला (जं) पहुंच कर उड़नदस्ता दल के सदस्यों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पर्याप्त सुविधा व्यवस्था के साथ केन्द्रों मे परीक्षाएँ शांतिपूर्वक सुचारु संचालित मिला । परीक्षा केंद्रों में फर्नीचर, प्रकाश, पेयजल व प्रसाधान की समुचित व्यवस्था दर्शित हुआ ।
निरीक्षण के दौरान निरीक्षित परीक्षा केन्द्रों में अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थी नहीं मिले, नकल प्रकरण की संख्या निरंक रहा। परीक्षा केंद्रों मे छ.ग.मा.शि.मं. द्वारा निर्धारित प्रपत्रो व पंजियों का संधारण किया जा रहा है ।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button