
जिला साहू संघ कबीरधाम ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर जताई कड़ी आपत्ति
कबीरधाम। जिला साहू संघ कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा साहू समाज के गौरव एवं उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री अरूण साव के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम को ज्ञापन सौंपा। संघ ने उक्त बयान को अमर्यादित, आपत्तिजनक एवं समाज की भावना को आहत करने वाला बताया।

जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री धरमराज साहू ने कहा कि सार्वजनिक मंच से की गई इस टिप्पणी से पूरे साहू समाज में आक्रोश है। संघ की सर्वसम्मत मांग है कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने बयान को 4 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से वापस लें एवं स्पष्ट शब्दों में क्षमा याचना करें।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय-सीमा में बयान वापस नहीं लिया गया तो साहू समाज लोकतांत्रिक, संगठित एवं चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होगा। इस संबंध में जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व अध्यक्ष पतिराम साहू जी, जिला उपाध्यक्ष कौशल साहू, मनीषा साहू, संगठन सचिव लोकचंद साहू, पूर्व महामंत्री धर्मराज साहू, बालाराम साहू,सीमा साहू, मनीराम साहू,तहसील अध्यक्ष श्रवण साहू, महामंत्री सुदर्शन साहू, लालचंद साहू, भागबली साहू,गुलाब साहू, हंसा राम साहू, अनुज साहू, युवा अध्यक्ष खिलेश्वर साहू, कृष्णा साहू, अश्वन साहू,मीनू राम साहू, सुनील साहू, शानू साहू, दुर्गेश साहू, तामेश्वर साहू, शैलेन्द्र साहू, उरेंद्र साहू, आकाश साहू,मिडिया प्रभारी दिलीप साहू सहित समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।




