
कवर्धा:- जनपद पंचायत कबीरधाम क्षेत्र क्रमांक 14 से श्रीमति तारणि भीषम पांडेय ने देवकुमारी चंद्रवंशी को 24 वोटों से हरा कर कांग्रेस को विजय दिलाया। तारणि भीषम पाण्डेय ने समस्त मतदाताओं को ह्रदय से धन्यवाद दिया कहा कि मुझे अपने बहुमूल्य मत देकर विजय बनाए हो मै आपके हमेशा सुखदुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा।