
कवर्धा महाराज अजमीढ़ देव की जयंती पर कवर्धा सुनार समाज ने निकाली शोभायात्रा।
कवर्धा सुनार समाज के सभी सदस्य और पदाधिकारी शोभायात्रा में शामिल हुए। कवर्धा सुनार समाज द्वारा महाराजा अजमीढ़ जी महाराज की जयंती सुनार समाज ने बहुत ही भव्य रूप में मनाया और गांज मंजीरा बाजे गाजे के साथ सभी समाज के लोगों ने शोभायात्रा महाराज अजमीढ़ जी महाराज की रथ सजा कर निकाली।
आज का ऐतिहासिक कार्यक्रम सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज के इतिहास में कवर्धा जिला में यह प्रथम आयोजन है, जहां कवर्धा स्वर्णकार समाज के द्वारा हमारे आराध्य देव भगवान अजमीढ़ देव जी प्राकट्य उत्सव को भव्य शोभायात्रा के साथ प्राकट्य उत्सव मनाया गया हो। हमारा सम्पूर्ण समाज के पूरे पदाधिकारी के साथ हमारे समाज के मातृ शक्ति तथा हमारे समाज के सभी सदस्यों के महत्वपूर्ण सहयोग से आज का कार्यक्रम सफल रहा।

