कबीरधामछत्तीसगढ़

कवर्धा पंडरिया :- R. छत्तीसगढ़ खबर का हुआ असर ग्राम पंचायत दमगढ़ आश्रित ग्राम ऊपका में  पानी की समस्या हुई कम।

R . Chhattisgarh कुमार सिंग माठले

कवर्धा पंडरिया कुकदुर  R छत्तीसगढ़ का खबर का हुआ असर ग्राम पंचायत दमगढ़ आश्रित ग्राम ऊपका में हर साल पानी की बहुत ही बड़ी समस्या बनी रहती थी कि कुछ लोग द्वारा हैंडपंप में मोटर लगा कर घरेलू निजी उपयोग किया जा रहा था। जिसकी शिकायत कई बार नेता और अधिकारी से ग्रामवासी कर चुके थे लेकिन कोई समाधान सामने नहीं आया था। हर साल की समस्या को देखते हुए ग्रामवासियों ने R छत्तीसगढ़ के माध्यम से अपनी बातों को मीडिया से अवगत कराते हुए खबर प्रकाशन करवाया खबर प्रकाशन होने के बाद लोगों नेताओं ओर अधिकारियों में हलचल हुई कि ग्रामवासी एक एक बूंद पानी के लिए तड़प रहे है। और समस्या को देखते हुए समाधान कर सरपंच द्वारा नया हैंड पम्प खुदवाया गया। सरपंच सौनी बाई पति भगऊराम धुर्वे पंच भगत्री पति ज्ञान सिंह बघेल वार्ड क्रमांक 8 इनके द्वारा तत्काल पेय जल नल लगाया गया। ग्रामवासियों के लिए खुशी की लहर है।

R. छत्तीसगढ़ में खबर प्रकाशन के बाद तत्काल पानी का समस्या का किया समाधान सरपंच द्वारा नए हैंडपंप खुदवाया गया।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button