
पंडरिया लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया गैर अंशधारी गन्ना उत्पादक कृषकों को भी गन्ना विक्रय करने हेतु पर्ची जारी किया जा रहा है।
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया में वर्तमान में अंशधारी कृषकों से गन्ना क्रय कर पेराई किया जा रहा है। सत्र 2024-25 में कारखाना में गन्ना आपूर्ति करने वाले गैर अंशधारी कृषकों से भी गन्ना क्रय किया गया था तथा ऐसे कृषकों को इस सत्र 2025-26 में अंशधारी सदस्य बनाने की प्रक्रिया की गई। आगामी सत्र में भी नए अंशधारी सदस्य बनाने की प्रक्रिया की जावेगी। इसके लिए कारखाना की सदस्यता प्राप्त करने हेतु ऐसे गैर अंशधारी कृषक जो निर्धारित प्रारूप में (प्रारूप-क) में आवेदन पत्र जमा करके इस सत्र सर्वे के अनुसार गन्ना कारखाने को प्रदाय करते है, तो उन्हें आगामी वर्ष में कारखाना के उपविधि के अनुसार सदस्यता प्रदाय करने संबंधी निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया गया है। जिसके तारतम्य में कुल 2800 कृषकों द्वारा प्रारूप-क में सदस्यता प्रदाय संबंधी आवेदन कारखाना को प्राप्त हुआ है एवं यह आवेदन प्राप्त करने का क्रम लगातार जारी है। प्रारूप-क में आवेदन प्रदान करने वाले गैर सदस्यताधारी 2800 कृषकों को कारखाने हेतु दिनांक 29.12.2025 से क्रमशः पर्ची जारी किया जावेगा। एतद द्वारा सभी सादर सूचित होवें।



