
पंडरिया विधायक भावना बोहरा के विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत खरहट्टा पानी टंकी पर विवाद, सरपंच द्वारा मोटे रकम की मांग का आरोप, जल आपूर्ति बंद।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरहट्टा की पानी टंकी को लेकर गंभीर विवाद सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब संबंधित एसडीओ ने टंकी के हैंडओवर (हस्तांतरण) को लेकर ठेकेदार से चर्चा की, तब ठेकेदार ने दावा किया कि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा कथित रूप से मोटे रकम की मांग की जा रही है।
इसी कारण से वह पानी टंकी का हैंडओवर लेने से इनकार कर रहा है।
ठेकेदार का यह भी कहना है कि उसने पिछले लगभग 6 महीनों तक ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया, लेकिन सरपंच द्वारा किए जा रहे कथित दबाव और सहयोग न मिलने के कारण अब उसने हितग्राहियों को पानी की सप्लाई बंद कर दी है।
पानी की आपूर्ति बंद होने से गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोग अब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने एवं तत्काल जल आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधि क्या कदम उठाते हैं।



