पंडरिया वार्ड क्रमांक 17 पार्षद संदीप साहू ने आवश्यक विकास कार्यों की मांग – कुशालबंद क्षेत्र में बदहाल बुनियादी सुविधाएँ।

नगर निकाय क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 17 में लंबे समय से अधूरे व अत्यंत आवश्यक विकास कार्यों को लेकर नागरिकों ने चिंता व्यक्त की है। क्षेत्र के प्रमुख मार्ग, तालाब, नाली एवं सार्वजनिक स्थानों की स्थिति खराब होने से आमजन को दैनिक जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी एवं जनप्रतिनिधियों ने इन कार्यों को शीघ्र पूरा कराने हेतु नगर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
मुख्य विकास कार्य जिनकी मांग उठाई गई—
1. कुशालबंद तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण
पूर्व पार्षद निधि से प्रस्तावित तालाब गहरीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य अब तक अधूरा है। तालाब की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इसे सरोवर-धरोहर योजना के अंतर्गत शामिल कर सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव भेजने की मांग की गई है।
2. वार्ड में सीसी रोड निर्माण कार्य अत्यावश्यक
नागरिकों द्वारा खराब सड़कों की समस्या को दूर करने हेतु निम्न मार्गों में तत्काल सीसी रोड निर्माण कराने की आवश्यकता बताई गई—
- रामप्रसाद जायसवाल से दुलारी यादव के घर तक
- जलेश्वर साहू से अंजनी सतनामी के घर तक
- फुसकु जायसवाल से यादव भवन तक
- बल्लू निर्मलकर से गुप्ता धर्मशाला तक
- नया बाजार से गोपाल जायसवाल तक
- पवन के घर से संतोष नाई के घर तक
- राजकुमार अनंत से जुड़ावन गोंड के घर तक
- पीला से विकास सोनी के घर तक
- कुशालबंद दैहान चौक का सीसीकरण
- बड़े पुल से गुप्ता धर्मशाला तक
- वार्ड में आवश्यक पीसवर्क मरम्मत कार्य
3. नाली निर्माण
– अब्दुल खान की दुकान से यादव भवन तक नाली निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने की मांग की गई है, ताकि जलभराव की समस्या समाप्त हो सके।
4. सामुदायिक भवन निर्माण
कुशालबंद में सामाजिक कार्यक्रमों व सार्वजनिक गतिविधियों के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की आवश्यकता लंबे समय से अनुभव की जा रही है।
5. विद्युत सुधार कार्य
– बड़े पुल से गांधी चौक तक विद्युत केबल को ऊँचाई पर उठाकर सुरक्षित ढंग से स्थापित करने की मांग की गई है, जिससे वर्षा व जलभराव के दौरान दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके।
6. उद्यान एवं खेल मैदान निर्माण
कुशालबंद तालाब के पीछे खाली भूमि में उद्यान/खेल मैदान निर्माण की मांग युवाओं एवं बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए की गई है।
नागरिकों की अपील
क्षेत्रवासियों ने कहा कि विकास कार्य लंबे समय से लंबित हैं, जिससे वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए नगर निकाय प्रशासन से अनुरोध है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर तत्काल कार्यारंभ कराया जाए।



