
कवर्धा – जनसेवक युवा प्रतिनिधि श्री दुर्गेश जायसवाल ने शराब की दुकानों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर उठाया सवाल।
दुर्गेश जायसवाल ने कहा आज हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में अनेकों सरकारी स्कूलों बंद होने की कदार पर है लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार तो शराब की दुकानों को बढ़ावा देने में लगी है जहां स्कूल, हॉस्पिटल खोले जाने चाहिए वहां ये सरकार शराब की दुकाने खोल रही है,,आज ये सरकार लाखों युवाओं की भविष्य के साथ खेल रही है। शिक्षा स्तर को बढ़ाने की वजह शराब की दुकान को बढ़ावा देने में लगी है
शराब के कारण ना जाने कितनो की मौत हुई है कितनो की घर उजड़ गई है आज शराब के कारण सड़क दुर्घटना, मारपीट बहुत तेजी से बढ़ रही है, छत्तीसगढ़ सरकार को शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार पर ध्यान देना चाहिए आज हमारी शिक्षा एवं स्वास्थ्य स्तर खराब हो रही है शिक्षा स्तर आज एक बहसबाजी बनकर रह गई है, क्या कर रही है सरकार, बेसिक मुद्दों पर ध्यान दे आज अस्पतालों में मेडिसिन दवाइयां की कमी डॉक्टर की कमी किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है,
मै बताना चाहूंगा छत्तीसगढ़ सरकार को महोदय जी हमारे जीवन के लिए, स्वास्थ, शिक्षा,रोज़गार,जल, बिजली,सड़क जैसे योजनाओं का जरूरत है इसे पूरा करनी चाहिए।