
कवर्धा :- प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ गढ़वाल समाज मंडल धरमपुरा (कवर्धा) का होली मिलन समारोह एवं युवक- युवती परिचय सम्मेलन 2025 का कार्यक्रम 22 मार्च 2025 शनिवार को ग्राम बिरकोना मे रखा गया हैं।
जैसे की गढ़वाल समाज मंडल धरमपुरा( कवर्धा) के अध्यक्ष “भुनेश्वर् गढ़वाल ने बताया की समाज के साझा योगदान से यह कार्यक्रम रखा गया हैं! जिसमे समाज के सभी वरिष्ठ जनो से विचार- विमर्श करने के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे विजय शर्मा (उप मुख्यमंत्री छ. ग. शासन) को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रण प्रस्तुत किया गया हैं तथा संतोष पांडे (सांसद लोकसभा राजनांदगांव), भावना बोहरा “(पंडरिया विधायक), वीरेंद्र साहू (सदस्य जिला पंचायत) चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जी “(नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा) को भी कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे बुलाने के लिए उनके समक्छ आमंत्रण प्रेषित किया गया हैं तथा सभी मान्यवरो के द्वारा आश्वासन प्राप्त किया गया हैं तथा आगामी होली मिलन एवम् परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम मे “अखिल भारतीय गढ़वाल समाज माहासभा” के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथ
सभी पादाधिकारी गण और गढ़वाल समाज के सभी मंडलों के सामाजिक बंधु/भगिनी और युवक- युवती तथा मंडल धरमपुरा (कवर्धा) के सभी परिवारों की की उत्साह पूर्वक उपस्थिति रहेगी !आशा है कि आगामी के सफलता पूर्वक पूर्ण होने से समाज मे एकता, जागरूकता, तथा आपसी सौहार्द्र बड़ेगी और समाज को आगे बढ़ने के लिए एक नई दशा- दिशा मिलेगी तथा पुरा गढ़वाल समाज गौरवान्वित अनुभव करेगा!