
रायपुर। रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें 15 वर्षीय बच्चे द्वारा दर्ज की गई एसिड अटैक की रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी निकली। जांच में पता चला कि बच्चे ने खुद को जलाकर एसिड अटैक की झूठी कहानी गढ़ी थी। यह सब उसने अपने माता-पिता की फटकार से बचने के लिए किया।
मामला तब सामने आया जब बच्चे ने अपनी मां-बाप की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर गैस चूल्हे से खुद को जला लिया और इसके बाद एसिड अटैक का बहाना बनाया। बच्चे ने अपने छोटे भाई को भी इस झूठ में शामिल कर लिया। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद छोटे भाई ने सच्चाई बता दी।
पुलिस ने बच्चे के मोबाइल की जांच में पाया कि उसने यह योजना वीडियो देखकर बनाई थी। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बच्चे ने अपनी गलती छिपाने के लिए यह साजिश रची थी। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बच्चों पर डिजिटल सामग्री का क्या असर हो रहा है और उन्हें किस प्रकार की देखरेख की आवश्यकता है।