
पंडरिया:- रूखमीदादर के माध्यमिक व प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकीय लापरवाही उजागर, शिक्षक अनुपस्थित—प्रधान पाठक का व्यवहार भी रहा असहयोगी
विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत रूखमीदादर के माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। निरीक्षण के दौरान हमारी टीम ने पाया कि विद्यालय में सभी शिक्षक अनुपस्थित थे। नियमित कार्यदिवस होने के बावजूद किसी भी शिक्षक की उपस्थिति दर्ज नहीं थी।
मौके पर केवल प्रधान पाठक उपस्थित मिले, लेकिन उनका व्यवहार भी टीम के प्रति असहयोगी और अनुचित रहा। निरीक्षण से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने सहयोग करने के बजाय टालमटोल और रूखेपन का रवैया अपनाया, जिससे विद्यालय संचालन की पारदर्शिता पर और भी सवाल खड़े हुए।
इसके अतिरिक्त, स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम मिली। यह स्थिति दर्शाती है कि शिक्षकों की अनियमितता का सीधा असर बच्चों की पढ़ाई और विद्यालय की गतिविधियों पर पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अक्सर समय से उपस्थित नहीं होते, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है और अभिभावकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
विद्यालयों में शिक्षकों की सामूहिक अनुपस्थिति और प्रधान पाठक के अनुचित व्यवहार ने शिक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग की है, ताकि ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और विद्यालय संचालन नियमित हो सके।



