
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। सावन के पावन महिने के अवसर पर ग्राम कुसुमघटा के जय मां बम्लेश्वरी डाक बम समिति 24 सदस्यों टोली ने 25 जुलाई दिन गुरुवार को अमरकंटक के लिए रवाना हुवा जो 26 जुलाई को अमरकंटक समीप जलेश्वर महादेव मे मां नर्मदा के जल लेकर 10 किलोमीटर का पद यात्रा करके जलेश्वर महादेव जल अभिषेक किया। उसके बाद 27 जुलाई को मां नर्मदा का जल का कांवरिया पुजा किया गया और 36 घन्टा का शपथ लेकर 28 जुलाई दिन रविवार को रात 2 बजें अमरकंटक से जल लेकर जलेश्वर महादेव घाट डोगरिया के लिए रवाना हुवे और अपने संकल्प को पूरा करने के लिए 29 जुलाई दिन सोमवार को सुबह 3 बजे जलेश्वर महादेव घाट डोगरिया में 25 घंटा में जलेश्वर महादेव में जल अभिषेक किया गया। समिति के प्रमुख बम तीरथ वर्मा,अजय यादव,रिखी चन्द्रवंशी, राजेन्द्र यादव,दुजे निषाद, ओंकार पटेल, देवा यादव मिथुन धुर्वे, पुरन पटेल, मिलन यादव,सुकचैन यादव ,संजीत चन्द्रवंशी, उमेश वर्मा एवं जय मां बम्लेश्वरी डाक बम समिति कुसुमघटा के सदस्य मौजूद रहे ।