

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का अभ्यास वर्ग दो दिवस आवासीय सम्पन्न हुआ सभी प्रखंडों, नगर, जिला के दायित्व मान की उपस्थिति रही, आज के सत्र में मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी की भी उपस्थिति सराहनीय रहा, अपने विभाग एवम् प्रांत के अधिकारी का विशेष मार्गदर्शन मिला, साथ ही संघ परिवार का शारीरिक सत्र में सहायता मिला, सरस्वती शिशु मंदिर परिवार का धन्यवाद इस वर्ग के लिए आप सभी को साधुवाद जिनके प्रयास से अपने जिला में सफल कार्यक्रम हुआ ऐसे ही अपने कार्य के साथ संगठन को मजबूती बनाए रखेंगे
विश्व हिन्दू परिषद जिला कबीरधाम।।




