कबीरधामछत्तीसगढ़

सीसी रोड़ निर्माण होने से व्यापार में आयेगी तेजी-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सत्यम जनरल से महावीर स्वामी चौक सीसी रोड निर्माण का हुआ भूमिपूजन।

सीसी रोड़ निर्माण होने से व्यापार में आयेगी तेजी-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सत्यम जनरल से महावीर स्वामी चौक सीसी रोड निर्माण का हुआ भूमिपूजन

कवर्धा-नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 23 में सत्यम जनरल स्टोर्स से लेकर महावीर स्वामी चौक तक प्रस्तावित सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद, व्यापारी गणों की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में होने से एवं उखड़ी हुई सड़क के कारण क्षेत्र में धूल, गड्ढों और अव्यवस्थित आवागमन की समस्या बना हुआ था। व्यापारियों एवं स्थानीय परिवारों ने कई बार सड़क निर्माण की मांग की, जिसे ध्यान में रखते हुए इस मार्ग के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की।
समस्याओं का निराकरण ही पहली प्राथमिकता-नपाध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा कि वार्ड क्रमांक 23 का यह मार्ग लंबे समय से नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ था। आपकी समस्याएँ हमारी प्राथमिकता हैं और नगर में जहाँ भी असुविधा है उसे दूर करने का दायित्व पूरा पालिका टीम का है। नगर के सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए हम विभिन्न विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। अब यह सीसी रोड के बन जाने से न केवल धूल और गंदगी की समस्या समाप्त होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी सुगमता मिलेगी। हमारा लक्ष्य है कवर्धा शहर को स्वच्छ, सुंदर व विकसित कवर्धा के रूप में निर्माण करना।

व्यापारियों ने जताया आभार


सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्र के नागरिकों एवं व्यापारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान अब होने जा रहा है। उनका कहना है कि नए सीसी रोड से आवागमन सुरक्षित होगा तथा आसपास के घरों और दुकानों को धूल से मुक्ति मिलेगी। वार्डवासियों ने नगर पालिका टीम एवं अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क का निर्माण निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण होगा।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, शहर मंडल अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा, वार्ड पार्षद एवं सभापति रिंकेश वैष्णव, पार्षद डोनेश राजपूत, सौखी आहिरवार, हरीश कुंभकार, जसवंत छाबड़ा अतुल देशलहरा, प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, डॉ.अतुल जैन, जसवंत छाबड़ा, कमल आहूजा, अमित शर्मा, हरदीप सलूजा, राजेन्द्र शर्मा, कौशल कौशिक, हामिद सिद्विकी, सोनू चांवला, सुरजीत सिंह खुराना, गोल्डी बग्गा, श्याम चकोर, द्वारिका गुप्ता, सूचित बोथरा, अविनाश पारख, प्रमोद लुनिया, अनिल लुनिया, प्रतीक लुनिया सहित अधिक संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button