
पंडरिया (कबीरधाम)।पंडरिया विकासखंड के पोलमी स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृत छात्रा का नाम राजेश्वरी बैगा बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रावास में ही छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। विद्यालय स्तर पर प्रारंभिक इलाज कराए जाने के बाद परिजन छात्रा को घर लेकर गए। देर रात एक बार फिर उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ने पर परिजन उसे कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
इधर, घटना के बाद भी संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बावजूद समय पर समुचित चिकित्सा सुविधा और निगरानी नहीं मिल पाई, जो गंभीर लापरवाही का संकेत है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही छात्रा की मौत के कारणों और जिम्मेदारों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।



