
सहकारी समितियां में धान विक्रय के दौरान किसानों को न हो कोई परेशानी : अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू।

जिला पंचायत के सामान्य सभा बैठक में सहकारिता, उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित अन्य प्रमुख विषयों पर हुई गहन चर्चा।
सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने रखे अपने क्षेत्र से संबंधित जनहित के विषय।
सहकारी समितियां द्वारा खरीदी किये जाने रहें धान के लिए सभी पंजीकृत किसानों को समय पर टोकन उपलब्ध कराया जाए एवं आगामी समय में धान उठाव से संबंधित सभी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। धान खरीदी के समय किसानो को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित करते हुए तय समय-सीमा में धान खरीदी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू द्वारा जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा में विभाग को दिये गये। सहकारिता विभाग जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं वर्ष 2026-27 के लिए जिला पंचायत विकास योजना के विषयों पर सामान्य सभा में चर्चा की गई। सामान्य सभा की अध्यक्षता, अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू द्वारा की गई साथ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी भी उपस्थित रहें। सहकारिता विभाग के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा सहकारी संस्थाओं का पंजीयन, निर्वाचन एवं अंकेक्षण का कार्य किया जाता है। वर्तमान में 398 पंजीकृत समितियां है जिसमें से 270 कार्यशील है। इसी तरह वर्ष 2025-26 में 338 समितियों का संपरिक्षा हेतु लक्ष्य रखा गया था जिनमें से माह नवंबर तक 90 समितियों का संपरिक्षा पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष का संपरिक्षा कार्य प्रगतीरत होना सदन को बताया गया। सदन को जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में 2 सहकारी समिति बिरकोना एवं कुकदूर में प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र स्थापित है तथा 90 प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियां लोक सेवा केन्द्र के रूप में भी कार्य कर रही है। अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने किसानों द्वारा मांग किये गये रकबा संशोधन के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बारदाने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा गया की बारदाने की कमी न हो इसके लिए पूर्व से आकलन करते हुए व्यवस्था के निर्देश करने के निर्देश दिये गये। सरदार लौह पुरूष सहकारी शक्कर कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी द्वारा मांगी गई, जिस पर विभाग द्वारा गत वर्ष एवं वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। कारखाने में बारदाना खरिदी नियमानुसार करने हेतु विभाग को निर्देशित किया गया। जिला पंचायत सदस्य श्री वीरेन्द्र साहू द्वारा कारखाना में बारदाना व्यवस्था पर जानकारी चाही गई, जिस पर उपायुक्त द्वारा टेन्डर दर से खरिदी करने की जानकारी सदन को दी गई। जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट द्वारा जिले में संचालित राईस मील, समितियों के माध्यम से खाद्, बीज भण्डारण एवं टोकन के संबंध में विभाग से जानकारी ली गई। विभाग द्वारा बताया गया कि 108 केन्द्रों से टोकन वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमति दीपा धुर्वे,श्री रामकुमार भट्ट, श्रीमति राजेश्वरी धृतलहरे, श्रीमति पूर्णिमा साहू, श्रीमति ललिता धुर्वे, श्रीमति गंगाबाई साहू, श्री राजकुमार मेरावी, श्रीमति सुमित्रा पटेल, श्री विरेन्द्र कुमार साहू, श्री रोशन दुबे, श्रीमति राजकुमारी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा श्रीमति सुषमा बघेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला श्रीमति बालका वर्मा बैठक में उपस्थित रहें। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि शासन द्वारा उक्त योजनाओे में क्रमशः 15 एवं 35 प्रतिशत का अनुदान प्रदान किया जाता है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 630 आरसीसी पानी टंकी स्वीकृत की गई है जिनमें से 414 पूर्ण करते हुए 208 का निर्माण कार्य प्रगती पर होना बताया गया। उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी द्वारा उक्त पानी टंकियों को ग्राम पंचायत को हस्तांतरीत करने की जानकारी ली गई जिसमें विभाग द्वारा बताया गया कि 274 पानी टंकी संबंधित ग्राम पंचायतो को हस्तांतरीत किया गया है। हस्तांतरण के दौरान सरपंच एवं सचिव सहित ग्राम सभा के समक्ष पानी टंकी हस्तांतरीत करने की बात रखी गई जिस पर सदन द्वारा सहमति व्यक्त की गई तथा इससे संबंधित सभी फोटोग्राफ्स एवं अनिवार्य दस्तावेज संधारित करने के निर्देश विभाग को दिये गये। जिला पंचायत सदस्य श्रीमति दीपा धुर्वे द्वारा पण्डरिया क्षेत्र के कुछ स्थानो में नल के टूट-फूट, मरम्मत का विषय उठाया गया श्री विरेन्द्र साहू द्वारा ग्राम लिटीपूर में पाईप लाइन के टूटने की बात रखी गई। जिला पंचायत सदस्य श्री रोशन दुबे द्वारा ग्राम गांगीबहरा में योजना अंतर्गत लगाये गये पाईप लाईन के टूटने एवं पानी टंकी का लाभ सही रूप से ग्रामीणां को नहीं मिलने की बात सदन में रखी गई जिस पर सीईओ जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित ठेकेदार को आवश्यक सुधार करने के निर्देश जारी कर तय मानक अनुसार कार्य पूरा कराये। सामान्य सभा की बैठक में सदस्यों द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र में हैण्ड पंप की आवश्यकता पर जोर दिया गया। जिस पर विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया कि आगामी समय में आवश्यकता अनुसार मांग की पूर्ति की जायेगी। जिला खनिज न्यास से स्वीकृत हैण्ड पंप के संबंध में जानकारी मांगी गई जिस पर विभाग द्वारा 214 हैण्ड पंप स्वीकृत होना बताया गया। जिला पंचायत विकास योजना के संबंध में सदन को जानकारी देते हुए उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी द्वारा बताया गया कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नयी कार्य योजना का निर्माण किया जाना है। जिसमें अधोसंरचना विकास, संकल्प आधारित 9 एलएसडीजी थीम सहित बुनियादी ढ़ांचों के निर्माण कार्य कार्य किया जाना है। गरिबी मुक्त पंचायत स्वास्थ्य गांव, बाल हितैषी पंचायत, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव आत्म निर्भर बुनियादी ढ़ाचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्यास संगत एवं सुंरक्षित गांव, सुशासन गांव एवं महिला हितैषी गांव पर सदन को जानकारी दी गई। सामान्य सभा की बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि जिला पंचायत सदस्यों द्वारा मांग की गई जानकारी समय सीमा में सदस्यों को उपलब्ध कराये। सदन में दिये गये निर्देशो का समय में पालन करत हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संबंधित सदस्य को भी अवगत कराने हेतु कहा गया। सामान्य सभा की बैठक के दौरान उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री भानू प्रताप नेताम सहित जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहें।
सामान्य प्रशासन स्थायी समिति में जिला पंचायत के आय-व्यय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान पर हुई चर्चा।
सामान्य प्रशासन स्थायी समिति के बैठक में जिला पंचायत के त्रैमासिक आय-व्यय पर चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि विभिन्न प्रयजनों के तहत विभाग को 3 करोड़ 7 लाख 91 हजार 735 रूपये की प्राप्ति हुई है। तथा विभिन्न मदों पर 19 लाख 42 हजार 713 रूपये व्यय होना बताया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जिले में कुल 130624 परिवारों को समूह से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित था जिनमे से 91711 परिवारों को जोड़ने की जानकारी बताई गयी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अभी तक 9052 समूह गठित होने की जानकारी सामान्य प्रशासन स्थायी समिति में बताई गयी। लखपति दीदी योजना अंतर्गत 51237 लखपति दीदी बनाये जाने के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 28368 लखपति दीदी जिले में होने की जानकारी दी गई। सदन को जानकारी देते हुए आगे बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत समूह को रिवाल्विंग फंड एवं चक्रिय निधि समय पर भुगतान हो रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में 18917 समूह को बैंक लिंकेज से जोड़ते हुए वित्तीय सहायता प्रदान करने के जानकारी सदन को दी गई।



