
पंडरिया विधायक भावना के प्रयासों से ग्राम दमगढ़ वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी।
पंडरिया विधानसभा की सक्रिय एवं लोकप्रिय *विधायक भावना * के प्रयासों से विगत कई वर्षों से ग्राम दमगढ़ का लंबित भू-नक्शा, विधायक भावना के आश्वासन के बाद भुईयां सॉफ्टवेयर में अपलोड हो गया है। इस सौगात के लिए उनका आभार और समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई।
इससे किसानों व ग्रामवासियों निम्न लाभ मिलेंगे
- सीमांकन की प्रक्रिया आसानी से की जा सकेगी।
- कृषक एक ही क्लिक में कहीं से भी अपने स्वामित्व की भूमि का नक्शा देख सकेंगे और चौहद्दी देखकर मौका मिलान कर सकेंगे।
- जमीन विवाद में कमी आएगी वहीं जमीन रजिस्ट्री में उपयोगी होगा।
- कृषकों को बैंक से ऋण की सुविधा उपलब्ध होगी।
- कृषि कार्य के लिए पम्प एवं विद्युत कनेक्शन आसानी से प्राप्त होगा।
- भूमि का क्रय-विक्रय किया जा सकेगा।
- तहसील में नक्शा बटांकन का प्रतिशत बढ़ेगा।



