
कवर्धा:- श्री कृष्ण जन्मोत्सव मे राधा कृष्णा बडे मंदिर मे विश्वाहिंद परिषद और बजरंगदल के कायकर्ताओ के द्वारा फल और पंजरी प्रसादी वितरण किया गया।

प्रभु श्री बांकेबिहारी श्री राधारानी की संगठन के लोगों द्वारा पूजा अर्चना कर विनती किया कि हमारे देश में सभी लोग धर्म और हिन्दू राष्ट्र प्रति सजग और सफल स्थापना की ओर हमेशा बढ़ते रहे। भूखे को खाना खिलाए और जरूरत मंद लोगों की मदद करे। ऐसा अपील संगठन के पदाधिकारी ने कवर्धा वाशियो की।
कार्यक्रम मे उपस्थित पदाधिकारी मनोज सिंह ठाकुर जिला मंत्री विश्वाहिंदू परिषद विष्णु सिंह राजपूत जी जिला कोसाध्यक्ष
हर्षित चौबे सहसजक बजरंगदल सागर साहू जिला सयोजक बजरंग दल पूरन पाली जिला सतसंग प्रमुख दिलीप सोनी नगर अध्यक्ष
जितेन्द्र वर्मा नगर उपाध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l




