कबीरधाम

गन्ना किसानों का अधिकार दिलाने और उनके कल्याण एवं सम्मान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है : भावना बोहरा

केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हित और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओ का संचालन कर रही : सांसद संतोष पाण्डेय

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने शेयर धारक गन्ना किसानों को रियायती दर पर 50 किलो शक्कर का किया वितरण

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के गन्ना किसानों को बड़ी सौगात देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा फिर से शेयरधारक किसानों को किफायती दाम पर शक्कर वितरित किया जा रहा है। सांसद संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पंडरिया के शेयर धारक गन्ना किसानों को 50 किलो शक्कर का वितरण कर उन्हें बधाई दी। विधायक श्रीमती बोहरा ने इस विषय को विधानसभा में उठाया था और किसानों को पुनः शक्कर वितरण करने की मांग सदन में रखी थी। प्रदेश की नई सरकार आने के बाद इसे पुनः शुरू किया गया है, जिससे गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों में ख़ुशी दिखाई दी।

राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय ने सभी लाभान्वित किसानों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व प्रदेश की सरकार ने हमेशा किसानों के हितों और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इन जनहितैषी योजनाओं से आज हमारे अन्नदाता सक्षम व स्वालंबी बन रहें हैं। मोदी की गारंटी में किए गए अपने वादों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश के अन्नदाताओं को उनका हक़ मिल रहा है, जिससे वे प्रदेश की तरक्की व प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभा रहें हैं।

पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि आज शक्कर कारखाने के शेयर धारक किसानों को 5 वर्षों के बाद उनका अधिकार मिलता देख बहुत ही प्रसन्नता हो रही है। प्रदेश सरकार हमेशा से ही किसानों के कल्याण और सम्मान के लिए कार्य करती रही है। छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने पुनः जो किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए परंपरा शुरू की थी उसे फिर से आज शुरू करने के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम का आभार व्यक्त करती हूँ। विधानसभा सत्र के दौरान भी मैंने क्षेत्र के हमारे गन्ना उत्पादक किसानों के हित के लिए इस सन्दर्भ में प्रश्नकाल में प्रश्न उठाया था साथ ही ध्यानाकर्षण में भी इस विषय को गंभीरता से सदन के समक्ष रखा था। आज मुझे भी हर्ष हो रहा है कि किसानों को उनका अधिकार मिल रहा है।

विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने बताया कि पंडरिया स्थित शक्कर कारखाने में कुल 11,892 शेयरधारक किसान है जिन्हें आज 25 रुपए किलो की किफायती दर पर 50 किलो शक्कर का वितरण किया गया। मुझे यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि हमारे किसानों और कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों के परिश्रम से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पंडरिया रिकवरी के मामले में पूरे भारत में दूसरे स्थान पर है। पेराई सत्र 2023-24 में 7741 किसानों से 3.13 लाख टन गन्ने की खरीदी की गई जो पिछले 5 वर्षों में इस बार सर्वाधिक किसानों को गन्ना बेचने का मौका मिला। इस साल किसानों को पिछले साल कि 76.33 करोड़ उचित और लाभकारी मूल्य की तुलना में 91.38 करोड़ का भुगतान होना है जिसमें से 71.92 करोड़ का भुगतान पूरा हो चुका है और शेष राशि किसानों को 30 सितम्बर तक होने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही मंडी बोर्ड निधि से 33,62,457 रुपए के अनुदान राशि को भी स्वीकृति मिली है और भोरमदेव शक्कर कारखाना, कवर्धा में शेयरधारक पंडरिया विधानसभा के किसानों को भी शक्कर वितरण का लाभ मिला है।

विधायक श्रीमती बोहरा ने आगे कहा कि किसानों के हित को देखते हुए मैनें लगातार उनके बकाया भुगतान के लिए प्रयास किया और लगभग 4 किस्तों में किसानों को भुगतान किया गया है। किसानों को अधिक लाभ मिल सके इसके लिए मैनें विधानसभा में शक्कर कारखाने की क्षमता को दुगुनी करने का विषय भी रखा गया है। इस अवसर पर रतिराम भट्ट, कल्याण सिंह, भुनेश्वर चंद्राकर, रामकुमार चंद्राकर, शिव चंद्रवंशी, शिवनाथ वर्मा, दिनेश मिश्रा, दिनेश गुप्ता, विकास पांडे, उत्तम मार्सकोले, सुरेश दुबे, प्रदीप गोस्वामी, चंद्र कुमार, विशाल शर्मा, ओम यदु, उत्तरा गोकुल साहू, सेवा समुंद कुर्रे, चेतन शुक्ला, धरमपाल कौशिक, अंजनी कृष्णा चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधि, किसान एवं क्षेत्रवासी उपस्थि थे।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button